Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में हरे-काले जैकेट पहने संदिग्धों की दहशत, जंगलों में घात लगाकर बैठे आतंकियों की तलाश, सर्च ऑपरेशन जारी…

आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियानों के बीच उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र के धरनी टॉप इलाके में तीन संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 08:32 AM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 08:32 AM IST

jammu kashmir news

HIGHLIGHTS
  • जम्मू कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़
  • सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़
  • मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी

Jammu-Kashmir News: आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियानों के बीच उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र के धरनी टॉप इलाके में तीन संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। स्थानीय निवासियों द्वारा तीन हथियारबंद लोगों को जंगलों में घूमते हुए देखे जाने की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

धरनी टॉप में संदिग्धों की हलचल

स्थानीय लोगों के अनुसार, संदिग्ध लोग हरे और काले रंग की जैकेट और ऊंची एड़ी वाले जूते पहने हुए थे, और उनके पास हथियार थे। इस सूचना के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है और जंगलों में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी आतंकी के भागने की संभावना को रोकने के लिए इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है। सुरक्षाबल घर-घर जाकर तलाशी ले रहे हैं और पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी खुफिया स्रोतों से जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि आतंकियों की पहचान और गतिविधियों का सही आकलन किया जा सके।

राजौरी में मुठभेड़, आतंकियों ने की गोलीबारी

Jammu-Kashmir News: इधर मंगलवार को ही राजौरी जिले के बीरंथूब क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह झड़प उस समय हुई जब पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस और सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया। हालांकि, इस मुठभेड़ में अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।

सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, तलाशी अभियान जारी

Jammu-Kashmir News: मुठभेड़ के बाद आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगलों में भागने में सफल रहे। इसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंच गईं और पूरे इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। अब तक आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन ऑपरेशन लगातार जारी है।

read more: CG Weather Update Today: जाते-जाते इन जिलों में तांडव मचाएगा मानसून, होने वाली है जमकर बारिश, अलर्ट जारी

read more: 7th Pay Commission DA Hike Order: 3 से 5 प्रतिशत तक बढ़ा महंगाई भत्ता.. एकमुश्त होगा 3 महीने के एरियर्स का भुगतान, जगमगा उठेगी कर्मचारियों की दिवाली..

धरनी टॉप में संदिग्धों की जानकारी कैसे मिली?

स्थानीय निवासियों ने तीन हथियारबंद लोगों को घूमते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सुरक्षाबलों ने क्या कार्रवाई की है?

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

संदिग्ध आतंकी कैसे दिख रहे थे?

वे हरे और काले रंग की जैकेट पहने थे और उनके पास हथियार थे।