बनिहाल/जम्मू, 10 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पहाड़ियों से पत्थर गिरने के कारण सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल कस्बे के पास चामलवास में सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर सड़क बंद हो गयी।
उन्होंने बताया कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि संबंधित एजेंसी ने सड़क से पत्थरों को हटाने के लिए अपने कर्मचारियों और मशीनरी को मौके पर भेज दिया है।
भाषा साजन नरेश
नरेश