श्रीनगर, 12 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविर के अंदर एक इमारत में आग लगने से बल के एक जवान की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक जवान की पहचान कांस्टेबल रमेश कुमार के रूप में हुई है, जो कपड़े धोने का काम करता था।
अधिकारियों के अनुसार, रविवार शाम को बांदीपोरा के मोदार में स्थित एक मंजिला ट्रेड्समैन इमारत में आग लग गई।
अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों और बीएसएफ जवानों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा