बोकारो, 13 फरवरी (भाषा) झारखंड के बोकारो जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जिले के गोमिया खंड के गिंदौनिया वन क्षेत्र में भारी बारिश के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘सुबह से ही सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है।’
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जंगल में माओवादी दस्ते की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा