गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध है झारखंड सरकार : हेमंत सोरेन

गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध है झारखंड सरकार : हेमंत सोरेन

  •  
  • Publish Date - December 8, 2021 / 01:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

साहिबगंज (झारखंड), सात दिसंबर (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार गांव-गांव में पहुंच कर योजनाओं का लाभ आम जनता को देने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री सोरेन ने ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पंचायत में विशेष शिविर में उक्त बात कही। वीर सिदो कान्हू की जन्म स्थली भोगनाडीह स्थित स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है कि पिछले दो वर्षों में कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से जो भी कामकाज प्रभावित हुए हैं उनका निराकरण मौके पर किया जाये।

भाषा, संवाद, इन्दु अर्पणा

अर्पणा