झारखंड: पुलिस थाना परिसर में लगी आग में 40 से अधिक जब्त वाहन जलकर खाक

झारखंड: पुलिस थाना परिसर में लगी आग में 40 से अधिक जब्त वाहन जलकर खाक

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 10:22 PM IST

मेदिनीनगर (झारखंड), 20 अप्रैल (भाषा) पलामू जिले के मेदिनीनगर टाउन पुलिस थाना परिसर में खड़ी 40 से अधिक जब्त गाड़ियां रविवार को आग लगने से जलकर खाक हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

प्रभारी अधिकारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को इसका कारण माना जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस थाना परिसर में लगी आग में क्षतिग्रस्त वाहनों में मोटरसाइकिल, बस और ऑटोरिक्शा शामिल हैं।

आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश