रांची, 23 दिसंबर (भाषा) झारखंड कोविड-19 मामलों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है, हालांकि फिलहाल हालात काबू में हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 18 दिसंबर से राज्य में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। 18 दिसंबर को जमशेदपुर अस्पताल में संक्रमण के दो मामले सामने आए थे।
राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के निदेशक आलोक त्रिवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”कुछ राज्यों में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के मद्देनजर झारखंड स्वास्थ्य विभाग पहले ही केंद्र के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ऑक्सीजन संयंत्रों के कार्य करने, ऑक्सीजन युक्त और गैर ऑक्सीजन के उपलब्ध बिस्तरों की संख्या की समीक्षा और गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) को लेकर मॉक ड्रिल कर चुका है।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को अद्यतन किए गए के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 752 नए मामले सामने हैं, जो इस साल 21 मई के बाद सबसे अधिक है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,420 हो गई है।
उन्होंने बताया, ”बीते कुछ दिनों में झारखंड में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जमशेदपुर अस्पताल में सिर्फ दो लोग उपचाराधीन हैं। घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। हमने लोगों से जरूरत के हिसाब से एहतियाती उपायों का पालन करने का आग्रह किया है।”
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश