Morena Road Accident/Image Credit: IBC24
Jharkhand Road Accident News: रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। गुमला जिले में सिसई थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची-गुमला मार्ग पर शनिवार सुबह एक कार की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे की रेफरल अस्पताल सिसई में मौत हो गई। लड़के को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था और बाद में उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।
Jharkhand Road Accident News: हजारीबाग जिले में रांची से पटना जा रही एक बस दनुआ भनुआ घाटी के महानीतर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर पलट गई, जिससे आठ लोग घायल हो गए। चौपारण थाना प्रभारी सरोज चौधरी ने बताया, ‘घायलों को इलाज के लिए चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।’
Jharkhand Road Accident News: रामगढ़ जिले में रांची-रामगढ़ राजमार्ग पर दुर्घटना संभावित चुट्टूपालु घाटी में एक ट्रक पहले एक ऑटो-रिक्शा से टकराया और फिर सड़क किनारे चट्टानों से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गयी। रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस दुर्घटना में ट्रक और ऑटो-रिक्शा चालक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ऑटो-रिक्शा चालक को इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया है।
Jharkhand Road Accident News: गोड्डा जिले में एक अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। यह दुर्घटना बेलबड्डा थाने के अधिकार क्षेत्र में घोरीचक मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-133 पर हुई। गोड्डा के एसडीपीओ चंद्र शेखर आजाद ने कहा, ‘दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।’ मृतकों की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के सादी गांव के पिंटू मंडल (27) और अमित कुमार (28) के रूप में हुई है।
इन्हें भी पढ़ें:-