झारखंड: प्रतिबंधित संगठन ‘पीएलएफआई’ के दो सदस्य हथियारों के साथ गिरफ्तार

झारखंड: प्रतिबंधित संगठन ‘पीएलएफआई’ के दो सदस्य हथियारों के साथ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 3, 2022 / 10:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

चाईबासा, (झारखंड), तीन अक्टूबर (भाषा) झारखंड के जेराकेल से प्रतिबंधित ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएलएफआई) के दो सदस्यों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों अपराधियों में से एक के खिलाफ गुदरी थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 120 बी (आपराधिक साजिश) और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पांच मामले दर्ज हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों को सोमवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई के वक्त पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदरी-लोदई मार्ग पर वाहनों की तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ‘पीएलएफआई’ के सशस्त्र कार्यकर्ताओं का एक समूह गुदरी-लोदई रोड पर काम कर रहे एक ठेकेदार से उगाही करने के मकसद से जेराकेल, बिलकेल, कोटागड़ा और आसपास के इलाकों में घूम रहा था।

पुलिस के दल ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रोका लेकिन वह दोपहिया वाहन को छोड़ कर भागने लगे, तभी पुलिस ने पीछा कर और उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने सदस्यों के पास से दो देसी पिस्तौल, तीन कारतूस बरामद किए हैं।

बयान में कहा गया है कि पुलिस ने दोनों के पास से मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड जब्त किए हैं।

भाषा

फाल्गुनी मनीषा

मनीषा