जींद : फाइनेंसर बनकर बदमाश ले उड़े धान से भरा हुआ ट्रक

जींद : फाइनेंसर बनकर बदमाश ले उड़े धान से भरा हुआ ट्रक

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

जींद, 13 दिसंबर (भाषा) जिले के गांव कंडेला के निकट कार सवार दो बदमाश फाइनेंसर बनकर धान से भरे हुए एक ट्रक को लेकर फरार हो गए। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव कोथ खुर्द निवासी धर्मपाल ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने फाइनेंस करके ट्रक लिया है और ट्रक चालक का काम भिवानी जिले के गांव ढाणी मारू निवासी फूल सिंह करता है।

उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को नयी अनाज मंडी हांसी के आढ़ती संजय गर्ग की 360 बोरियों को भरकर उनका ट्रक तरावड़ी के लिए निकला था और जब उनका ट्रक गांव कंडेला के निकट पहुंचा तो सफेद रंग की कार में सवार दो युवकों ने ट्रक को रोका और किस्त नहीं भरने पर ट्रक जब्त करने की बात कह ट्रक लेकर चले गए।

धर्मपाल ने बताया कि बाद में पता चला कि फाइनेंसर का कोई आदमी नहीं आया था। इस बीच ट्रक का अबतक पता नहीं चला है।

भाषा सं. धीरज

धीरज