जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर में ऑनलाइन हेरोइन आपूर्ति रैकेट के तस्कर को गिरफ्तार किया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर में ऑनलाइन हेरोइन आपूर्ति रैकेट के तस्कर को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 06:28 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 06:28 PM IST

जम्मू, 13 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस ने बुधवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर ऑनलाइन संचालित होने वाले हेरोइन आपूर्ति नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जखेनी में नियमित जांच के दौरान पुलिस की एक टीम ने डोडा निवासी आरिफ हुसैन नामक आरोपी को रोका और उसके पास से हेरोइन बरामद की।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी ग्राहकों के साथ आपूर्ति का सटीक स्थान साझा करके और निगरानी से बचने के लिए सीधे अपने बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करके हेरोइन आपूर्ति नेटवर्क संचालित कर रहा था।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन संचालित पूरे हेरोइन आपूर्ति रैकेट का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है तथा जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। पुलिस ने लोगों से ऐसे किसी भी नेटवर्क के बारे में कोई भी जानकारी अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन के साथ साझा करने की अपील की है।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश