जम्मू, 23 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में व्यापार और औद्योगिक समुदाय ने 2024-25 के केंद्रीय बजट को ‘मिला-जुला’ बताया। केंद्र शासित प्रदेश के कारोबारियों ने देश के विकास के लिए अहम कृषि, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), स्टार्टअप व औद्योगिक विकास पर जोर देने के लिए सरकार की प्रशंसा की।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस बार के बजट में अन्य राज्यों के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया।
‘बत्रा ग्रुप ऑफ कंपनीज’ के निदेशक माणिक बत्रा ने कहा, ‘‘हमें बजट से हमेशा बड़ी उम्मीदें रहती हैं। यह दीर्घकालिक लक्ष्य पर केंद्रित संतुलित बजट है।’’
बत्रा ने रेखांकित किया कि बजट में कृषि और एमएसएमई क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया गया है। उन्होंने इन दोनों क्षेत्रों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया।
एसोचैम जम्मू-कश्मीर के सह-अध्यक्ष भूपेश गुप्ता ने इसे कई सकारात्मक पहलुओं वाला ‘‘मिला जुला बजट’’ बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी राय देने से पहले हर पहलु का गहन विश्लेषण करने की जरूरत है। हालांकि, सरकार ने आईटी सुधार और पेंशन लाभ जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दिया है।’’
भाषा
शुभम धीरज
धीरज