Jodhpur News: स्पा सेंटर में लगा था नेपाली और थाईलैंड की युवतियों का जमावड़ा, कर रहीं थी ऐसा काम, तारों के नीचे से आईं थी भारत!

सरदारपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बिना सी-फॉर्म के ठहरी हुई विदेशी युवतियों पर कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर से थाईलैंड की दस तथा नेपाल की एक युवती को गिरफ्तार किया। स्पा संचालक फरार है और उसकी तलाश जारी है।

  • Reported By: Ranjan Dave

    ,
  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 04:36 PM IST

Jodhpur News/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिना सी-फॉर्म के विदेशी युवतियों के ठहरने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
  • थाईलैंड की 10 और नेपाल की 1 युवती स्पा सेंटर से गिरफ्तार।
  • स्पा संचालक फरार, पहले भी हो चुकी है कार्रवाई।

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बिना सी-फॉर्म के विदेशी युवतियों के ठहरने पर बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने वन मोर स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए मौके से बिना अनुमति के रुकी हुई थाईलैंड की 10 युवतियों और एक नेपाल की युवती को गिरफ्तार किया है। फिलहाल स्पा संचालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

मुखबिर के आधार पर मिली सूचना

सरदारपुरा थाना अधिकारी जयकिशन ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशानुसार शहर में विदेशी नागरिकों के ठहराव की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि सरदारपुरा स्थित एक स्पा सेंटर में विदेशी युवतियाँ बिना अनुमति के ठहरी हुई हैं। पुलिस ने मौके पर स्पा में दबिश देकर थाईलैंड की 10 युवतियों और एक नेपाली युवती को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी इस स्पा सेंटर पर कार्रवाई की जा चुकी है।

क्या है सी फॉर्म ?

थाना प्रभारी ने बताया कि सी-फॉर्म विदेशी नागरिकों के पंजीकरण का अनिवार्य दस्तावेज होता है। किसी भी होटल, गेस्ट हाउस या अन्य ठहरने की व्यवस्था में यदि कोई विदेशी नागरिक ठहरता है, तो उसके आगमन के 12 घंटे के भीतर सीआईडी पुलिस या एफआरआरओ को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सी-फॉर्म भेजना आवश्यक है।

इस व्यवस्था का उद्देश्य विदेशी नागरिकों की पहचान, ठहराव और गतिविधियों की निगरानी रखना है। नियमों का उल्लंघन होने पर फॉरेनर्स एक्ट के तहत होटल या संस्था संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है।

इन्हे भी पढ़ें:-

सी-फॉर्म क्या होता है और यह क्यों आवश्यक है?

सी-फॉर्म विदेशी नागरिकों के पंजीकरण का दस्तावेज है, जिसे होटल, गेस्ट हाउस या स्पा में ठहरने के 12 घंटे के भीतर पुलिस या एफआरआरओ को भेजना अनिवार्य होता है।

पुलिस ने स्पा सेंटर से कितनी विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया?

पुलिस ने थाईलैंड की 10 युवतियों और नेपाल की 1 युवती को गिरफ्तार किया।

स्पा संचालक का क्या हुआ?

स्पा संचालक कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।