आइजोल, 25 दिसंबर (भाषा) आइजोल स्थित अपने घर में बृहस्पतिवार को एक पत्रकार मृत पाई गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एज्रेला डालिडिया फनाई (41) एक स्वतंत्र पत्रकार थीं, जिन्होंने वर्षों से कई राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के साथ काम किया था।
पुलिस ने बताया कि जुलाई में मां के निधन के बाद फनाई घर में अकेली रहती थीं।
पुलिस ने कहा कि बुधवार सुबह तक वह फोन कॉल का जवाब दे रही थीं, लेकिन बुधवार रात उनके परिसर में क्रिसमस कैरल का आयोजन करने वाले स्थानीय गिरजाघर के युवाओं के बुलाने पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
पुलिस ने बताया कि जब बृहस्पतिवार सुबह फनाई के रिश्तेदार फोन पर उनसे संपर्क नहीं कर पाए, तो वे स्थानीय लोगों के साथ घर में दाखिल हुए, जहां वह फर्श पर मृत अवस्था में पाई गईं।
फनाई के सहकर्मियों और रिश्तेदारों ने बताया कि मां की मृत्यु के बाद से वह अवसाद ग्रस्त थीं।
भाषा तान्या शफीक
शफीक