जुएल उरांव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ओडिशा के कोणार्क मंदिर परिसर में योग किया

जुएल उरांव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ओडिशा के कोणार्क मंदिर परिसर में योग किया

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 12:03 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 12:03 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव ने शनिवार को ओडिशा के ऐतिहासिक कोणार्क सूर्य मंदिर परिसर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और लोगों से बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाने की अपील की।

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘योग करें और स्वस्थ रहें।’

उन्होंने कहा, ‘आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक कोणार्क सूर्य मंदिर परिसर में योगाभ्यास कर मैंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा योग के प्रचार-प्रसार के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।’

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी योग दिवस पर आयोजित कार्यकर्मों में भाग लिया और राजस्थान के अलवर स्टेडियम में योगाभ्यास किया।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यादव ने कहा, ‘इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित समारोह में ‘वर्चुअली’ शामिल होकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।’

केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने योग को भारत की प्राचीन विरासत का एक मूल्यवान हिस्सा बताया।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘योग भारतीय संस्कृति का एक प्राचीन विज्ञान है, जो शरीर और मन को नई ऊर्जा एवं शुद्धता देता है।’

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा