तिरुवरुर (तमिलनाडु), 8 नवंबर (भाषा) अमेरिका में कमला हैरिस के पहली महिला उप राष्ट्रपति चुने जाने पर तमिलनाडु के उनके पुश्तैनी गांवों में खुशी और उल्लास का माहौल है और यहां दिवाली से पहले ही इस मौके पर पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटी गईं। तिरुवरुर जिले के थुलासेंद्रापुरम और पैंगनाडु गांवों में लोग ‘अपने घर की महिला’ की जीत की खुशियां मना रहे हैं।
read more: बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी
उनके नाना-नानी के पैतृक गांवों के लोग बेसब्री से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम चुनाव की प्रतीक्षा कर रहे थे और जैसे ही जो बाइडेन के डोनाल्ड ट्रंप को हराने की खबर आई, यह स्पष्ट हो गया कि कमला हैरिस उप राष्ट्रपति बनने जा रही हैं। इन गांवों के लोगों ने हैरिस की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की थी और जैसे ही उनकी इच्छा पूरी हुई, उन्होंने रविवार को जश्न मनाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने 56 वर्षीय हैरिस की जीत की खुशी पटाखे फोड़कर, मिठाइयां बांटकर मनाई और ऐसी खबरें हैं कि इस संबंध में बाद में विशेष पूजा भी आयोजित की जाएगी।
read more: दक्षिणपूर्वी दिल्ली में अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में 52 वर्ष…
पैंगनाडु में इस अवसर पर रंगोली बनाने वाली स्थानीय महिला बेहद खुश हैं और उन्होंने इस जीत को ‘अपने घर की महिला की जीत’ बताया है। इर रंगोली में हैरिस को ‘गांव का गर्व’ बताया गया है।\ थुलासेंद्रापुरम और पैंगनाडु कृषि प्रधान गांव हैं और एक-दूसरे के काफी नजदीक हैं। हैरिस के नाना पी वी गोपालम थुलासेंद्रापुरम गांव से युवावस्था में ही बाहर निकल गए थे और उन्होंने ब्रिटिश सरकारी सेवा में नौकरी कर ली थी। वहीं उनकी नानी राजम पैंगनाडु गांव से आती हैं। भले ही हैरिस के पूर्वज गांव से दशकों पहले चले गए हों लेकिन परिवार के सदस्य अब भी थुलासेंद्रापुरम के मंदिर के साथ अपना संपर्क बनाए हुए हैं।
read more: पूर्व आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल कांग्रेस में होंगे शामिल