कर्नाटक में इस साल जल जीवन मिशन के तहत 25 लाख नल कनेक्शन देने का लक्ष्य

कर्नाटक में इस साल जल जीवन मिशन के तहत 25 लाख नल कनेक्शन देने का लक्ष्य

कर्नाटक में इस साल जल जीवन मिशन के तहत 25 लाख नल कनेक्शन देने का लक्ष्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 13, 2021 12:39 pm IST

बेंगलुरु, 13 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि प्रत्येक घर में नल का पानी पहुंचाने के मकसद से शुरू किये गए जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत इस साल 25 लाख कनेक्शन प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने आज यहां केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ मिशन पर चर्चा की।

शेखावत ने कहा कि मिशन को लागू करने में कर्नाटक का प्रदर्शन ”सराहनीय” है।

 ⁠

उन्होंने ट्वीट किया, ”केंद्र के अनुदान में हाल में चार गुना वृद्धि होने से राज्य को समय पर लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। मैं इस साल 25 लाख एफएचटीसी (चालू घरेलू नल कनेक्शन) का लक्ष्य तय करने के मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करता हूं।”

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर में नल से पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराना प्रधानमंत्री की इच्छा है।

उन्होंने कहा, ”हम इस दिशा में ईमानदारी पूर्वक सभी प्रयास करेंगे।”

येदियुरप्पा ने कहा, ” उम्मीद के मुताबिक हम देश के हर घर में नल के पानी का कनेक्शन नहीं दे पाए हैं। हमने (कर्नाटक) वित्तीय बाधाओं के बावजूद आने वाले दिनों में जल्द से जल्द 25 लाख कनेक्शन देने का फैसला किया है।”

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में