बेलागावी (कर्नाटक), 15 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यू. टी. खादर ने दिग्गज नेता शमनुर शिवशंकरप्पा के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया।
दावणगेरे दक्षिण से विधायक शिवशंकरप्पा का लंबी बीमारी के बाद रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दावणगेरे में किया जाएगा। वह 94 वर्ष के थे।
खादर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य विधानसभा के मौजूदा सदस्य और पूर्व मंत्री का निधन हो गया। यह सदन के लिए एक दुखद दिन है।
खादर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने सिर्फ राजनीतिक रूप से ही नहीं बल्कि धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी बहुत बड़े योगदान दिए हैं।’’
उन्होंने कहा कि अपने जीवन में शिवशंकरप्पा ने यह समझाया कि कैसे सभी को साथ लेकर चला जाए और वे समस्याओं को मुस्कुराते हुए धैर्य के साथ हल करते थे।
अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सदस्य दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद सत्र मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
भाषा यासिर शोभना
शोभना