कर्नाटक में अवैध फोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

कर्नाटक में अवैध फोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 10:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

बेंगलुरु, नौ जून (भाषा) बेंगलुरु पुलिस के आतंकरोधी प्रकोष्ठ और सैन्य खुफिया विभाग ने दो लोगों को अवैध फोन एक्सचेंज चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अंतरराष्ट्रीय कॉल को स्थानीय कॉल में परिवर्तित करते थे, जिससे भारी राजस्व का नुकसान हुआ और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया।

पुलिस ने बताया कि इनके पास से दो सिम बॉक्स मिले हैं, जिससे एक समय पर 960 सिम कार्ड का इस्तेमाल हो सकता है।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि 36 वर्षीय इब्राहिम पुल्लाटी केरल के मलाप्पुरम का और गौतम बी विश्वनाथन (27) तमिलनाडु के तिरुपुर का रहने वाला है। इन्होंने इस अवैध गतिविधि के लिए शहर के छह इलाकों में 32 उपकरण लगाए थे।

बयान में बताया गया कि इससे न केवल राजस्व को नुकसान पहुंचा बल्कि देश को भी गंभीर सुरक्षा खतरा पैदा हुआ है। हालांकि अभी नहीं बताया गया कि इन दोनों की गिरफ्तारी कब हुई। पुलिस ने अब तक इस रैकेट में और लोगों के भी शामिल होने की बात से इनकार नहीं किया है।

बेंगलुरु पुलिस आयुक्त कमल पंत ने इनकी गिरफ़्तारी करने वाली टीम को 30,000 रुपये ईनाम में देने का निर्णय लिया है।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश