KN Rajanna Resignation: ‘वोट चोरी’ के दावे के बीच कांग्रेस के मंत्री ने कहा था ‘हमारी सरकार में ही बनी थी मतदाता सूची’.. अब देना पड़ा इस्तीफा

शिवकुमार ने आगे कहा कि चुनाव आयोग को गांधी द्वारा उठाई गई आपत्तियों का जवाब देना चाहिए, "चुनाव आयोग जो भी दस्तावेज मांग रहा है, हम कोई स्कूली बच्चे नहीं हैं कि जो भी वे पूछें उसका जवाब दें।

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 08:29 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 08:34 PM IST

KN Rajanna Resignation News || Image- Vishwavani file

HIGHLIGHTS
  • केएन राजन्ना ने मंत्री पद से इस्तीफा सौंपा।
  • मतदाता सूची में अनियमितताओं पर राजन्ना ने सवाल उठाए।
  • डिप्टी सीएम शिवकुमार ने राजन्ना के आरोपों को खारिज किया।

KN Rajanna Resignation News: बेंगलुरु: कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मंत्री ने अपना इस्तीफा राज्यपाल कार्यालय को भी भेज दिया है। यह घटनाक्रम कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुक्रवार को बेंगलुरु में की गई रैली के बाद आया है। यहां उन्होंने अपने “वोट चोरी” के आरोप को दोहराया कि भारत के चुनाव आयोग और भाजपा के बीच “मिलीभगत” हुई थी, जिससे 2024 के चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कर्नाटक के बंगलौर सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक “फर्जी वोट” बनाने की अनुमति मिली।

READ MORE: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: होनहार बेटियों को IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप, चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा- बेटियों के सपनों, मेहनत और अटूट आत्मविश्वास का उत्सव है यह कार्यक्रम

अपनी ही सरकार पर उठायें थे सवाल

शनिवार को राजन्ना ने तुमकुरु में पत्रकारों से बात करते हुए पूछा था कि कांग्रेस नेताओं ने मतदाता सूचियों में अनियमितताओं पर आंखें क्यों मूंद लीं और जब उन्हें आपत्ति उठानी चाहिए थी तो वे चुप क्यों रहे। उन्होंने कहा, “देखिए, अगर हम ऐसी बातों पर यूँ ही बात करने लगेंगे, तो अलग-अलग राय बनेगी। मतदाता सूची कब बनी थी? यह तब बनी थी जब हमारी अपनी सरकार सत्ता में थी। क्या उस समय सब लोग आँखें बंद करके चुपचाप बैठे थे? ये अनियमितताएँ हुईं थीं – यह सच है। इसमें कुछ भी झूठ नहीं है।”

KN Rajanna Resignation News: उन्होंने खुलेआम अनियमितताओं की बात स्वीकार करते हुए कहा, “ये अनियमितताएं हमारी आंखों के सामने हुईं – हमें शर्म आनी चाहिए। हमने उस समय इस पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए हमें भविष्य में सतर्क रहना होगा।” राजन्ना ने कहा, “महादेवपुरा में सचमुच धोखाधड़ी हुई थी। एक व्यक्ति तीन अलग-अलग जगहों पर पंजीकृत था और उसने तीनों जगहों पर मतदान किया। लेकिन जब मतदाता सूची का मसौदा तैयार किया जा रहा हो, तो हमें उसकी निगरानी करनी होती है, है ना?…जब मतदाता सूची का मसौदा तैयार हो जाता है, तो हमें आपत्तियाँ दर्ज करानी होती हैं – यह हमारी ज़िम्मेदारी है। उस समय हम चुप रहे और अब हम बात कर रहे हैं।”

READ ALSO: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: निरंतर मेहनत से वैदेही मंडलोई ने जिले में किया टॉप, अब IAS अधिकारी बनने की चाह, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर किया प्रोत्साहित

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राजन्ना के दावों को किया खारिज

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राजन्ना के दावों को खारिज कर दिया। शिवकुमार ने आज बेंगलुरु में पत्रकारों से कहा, “श्री केएन राजन्ना पूरी तरह से दोषी हैं। उन्हें नहीं पता। मेरे मुख्यमंत्री और मेरी पार्टी आलाकमान इसका जवाब देंगे।” शिवकुमार ने आगे कहा कि चुनाव आयोग को गांधी द्वारा उठाई गई आपत्तियों का जवाब देना चाहिए, “चुनाव आयोग जो भी दस्तावेज मांग रहा है, हम कोई स्कूली बच्चे नहीं हैं कि जो भी वे पूछें उसका जवाब दें। उन्हें हमें देना चाहिए। उन्होंने एक अभ्यावेदन दिया है और वे जानते हैं कि जो भी गलत है। हमने कुछ जानकारी और रिकॉर्ड मांगे हैं। हमने आधिकारिक तौर पर पूछा है। मैं खुद चुनाव आयोग गया था। किसी भी समय मेरा नेता शपथ नहीं लेगा या इसका जवाब नहीं देगा। उन्होंने पहले ही सार्वजनिक रूप से जवाब दे दिया है।” इस बीच, राजन्ना के बेटे और कांग्रेस नेता राजेंद्र राजन्ना ने इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या हुआ।”

1. प्रश्न: केएन राजन्ना ने इस्तीफा क्यों दिया?

उत्तर: केएन राजन्ना ने मतदाता सूची में अनियमितताओं और फर्जी वोटिंग की घटनाओं पर अपनी ही सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया।

2. प्रश्न: केएन राजन्ना ने किस बात को लेकर अपनी सरकार पर सवाल उठाए?

उत्तर: उन्होंने कहा कि जब मतदाता सूची तैयार हो रही थी, उस समय कांग्रेस सरकार थी और तब अनियमितताओं पर किसी ने आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने खुद यह स्वीकार किया कि धोखाधड़ी हुई और उस पर ध्यान नहीं दिया गया।

3. प्रश्न: डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी?

उत्तर: डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने राजन्ना के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे दोषी हैं और उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री और पार्टी नेतृत्व जवाब देगा।