कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना से इस्तीफा मांगा गया: मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्र

कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना से इस्तीफा मांगा गया: मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्र

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 03:58 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

बेंगलुरु, 11 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना से राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक शीर्ष पदस्थ सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राजन्ना से इस्तीफा देने को कहा गया है।’’

राजन्ना की विधान सौध में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ बैठक हुई थी।

सोमवार को कर्नाटक विधानसभा के सत्र के दौरान यह मामला चर्चा का विषय बन गया, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल और राजन्ना से इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।

सिद्धरमैया के वफादार राजन्ना पिछले दो महीने से सुर्खियों में हैं, जब उन्होंने दावा किया था कि राज्य में ‘अगस्त क्रांति’ होगी, जिसे सरकार में बड़े उलटफेर का संकेत माना गया था।

भाषा राजकुमार पारुल

पारुल