कर्नाटक : गडग जिले में घर की नींव के लिए खुदाई के दौरान सोना मिला

कर्नाटक : गडग जिले में घर की नींव के लिए खुदाई के दौरान सोना मिला

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 11:06 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 11:06 AM IST

गडग (कर्नाटक), 12 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के गडग जिले के लक्कुंडी गांव में एक घर की नींव के लिए मिट्टी की खुदाई के दौरान निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को सोना मिला है।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने हार और बालियों सहित 470 ग्राम सोने के आभूषणों को अपने कब्जे में ले लिया जो शनिवार को खुदाई के दौरान मिले।

पुलिस के अनुसार, आठवीं कक्षा के छात्र प्रज्वल ऋत्विक ने एक तांबे के बर्तन में रखे आभूषणों को देखा।

गडग के पुलिस अधीक्षक रोहन जगदीश ने संवाददाताओं से कहा, “लड़के ने ईमानदारी से गांव के वरिष्ठ सदस्यों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही विभिन्न विभागों के अधिकारी और मूल्यांकनकर्ता मौके पर पहुंचे। बर्तन में कुल 22 वस्तुएं रखी थीं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।”

भाषा मनीषा वैभव

वैभव