Gariyaband Obscene Dance Video: गरियाबंद में अश्लील डांस मामले में 13 और लोगों पर हुई FIR.. हटाए जा चुके है डांसर पर पैसा लुटाने वाले SDM

Gariyaband Obscene Dance Video: जानकारी के अनुसार, देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के लिए ओडिशा से बार डांसरों को बुलाया गया था, जिन्होंने मंच पर अश्लील अंदाज में नृत्य किया।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 11:57 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 11:57 AM IST

Gariyaband Obscene Dance Video || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अश्लील डांस मामले में 13 पर एफआईआर
  • मैनपुर SDM तुलसी दास हटाए गए
  • ओडिशा से बुलाई गई थीं डांसर

गरियाबंद: जिले में उरमाल गांव में आयोजित अश्लील डांस के मामले में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। देवभोग थाना क्षेत्र में सामने आए इस प्रकरण में आयोजक समिति से जुड़े 13 और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। (Gariyaband Obscene Dance Video) इससे पहले इस मामले में चार लोगों पर अपराध दर्ज किया जा चुका है। देवभोग पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हटाए गये एसडीएम तुलसी दास

यह मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में ओपेरा की आड़ में अश्लील नृत्य कराए जाने से जुड़ा है। अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। कलेक्टर के आदेश पर मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। आयोजन की अनुमति देने और कार्यक्रम के संचालन में गंभीर लापरवाही सामने आने की बात कही गई है।

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन किया है। यह समिति पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी, (Gariyaband Obscene Dance Video) जिसे आगे की कार्रवाई के लिए आयुक्त (कमिश्नर) को भेजा जाएगा। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ओडिशा से आये थे बार डांसर

जानकारी के अनुसार, देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के लिए ओडिशा से बार डांसरों को बुलाया गया था, जिन्होंने मंच पर अश्लील अंदाज में नृत्य किया। 8 जनवरी से कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने लगी और देर रात तक डांस चलता रहा।

सुबह तक चलता रहा नग्न प्रदर्शन

मामला तब और तूल पकड़ गया जब 9 जनवरी को मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम स्वयं कार्यक्रम देखने पहुंचे। आयोजकों द्वारा उनके लिए आगे की सीट आरक्षित रखी गई थी। आरोप है कि रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक अर्धनग्न अवस्था में डांसर मंच पर नाचती रहीं और मौजूद लोग खुलेआम पैसे लुटाते रहे। (Gariyaband Obscene Dance Video) 10 जनवरी को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। देवभोग पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है, वहीं लापरवाही के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. गरियाबंद अश्लील डांस मामला कहां का है?

यह मामला गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव से जुड़ा है।

Q2. इस मामले में अब तक कितने लोगों पर एफआईआर हुई?

अब तक आयोजक समिति से जुड़े कुल सत्रह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

Q3. एसडीएम तुलसी दास मरकाम पर क्या कार्रवाई हुई?

लापरवाही के आरोप में एसडीएम को पद से हटाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।