Bee Attack Bilaspur/ Image Source : IBC24
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्याधानी बिलासपुर के विवेकानंद उद्यान में आयोजित स्वामी विवेकानंद चेतना महोत्सव के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक (Bee attack in Bilaspur )मधुमक्खियों के झुंड ने कार्यक्रम पर हमला कर दिया। इस हमले की वजह से कार्यक्रम पूरी तरह से बाधित हो गया और इसे डिप्टी सीएम के संबोधन के साथ समाप्त कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, (Vivekananda Udyan Bilaspur news )विवेकानंद उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में (Tokhan Sahu news ) केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक मधुमक्खियों ने वहां हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने मौजूद बच्चों और लोगों पर हमला किया, जिससे कार्यक्रम पूरी तरह से बाधित हो गया। (Bilaspur news today ) मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे आयोजन स्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
मधुमक्खियों के हमले से बिगड़ते हालात को देखते हुए, सुरक्षा और सावधानी बरतते हुए डिप्टी सीएम के संबोधन के साथ ही कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।