कर्नाटक सरकार ने निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा और भलाई की बजाय प्रचार के हथकंडे अपनाए: भाजपा

कर्नाटक सरकार ने निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा और भलाई की बजाय प्रचार के हथकंडे अपनाए: भाजपा

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 12:36 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 12:36 PM IST

बेंगलुरु, पांच जून (भाषा) ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ (आरसीबी) टीम की आईपीएल में जीत के उपलक्ष्य में यहां आयोजित जुलूस के दौरान मची भगदड़ और उसमें कई लोगों की मौत के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर ‘कर्तव्यपालन में लापरवाही’ का आरोप लगाते हुए भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने मासूम नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के बजाय प्रचार को प्राथमिकता दी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार की उस सोशल मीडिया पोस्ट की आलोचना की जिसमें उन्होंने दावा किया था कि सरकार या अधिकारियों ने इतने बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने की आशंका नहीं जताई थी।

उन्होंने कहा कि जिस स्टेडियम की क्षमता 35,000 लोगों की है, वहां तीन लाख से अधिक लोग एकत्रित हो गए थे।

चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के पास बुधवार को आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और इस दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।

विजयेंद्र ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘आप किसे मूर्ख बना रहे हैं जब आप दावा करते हैं कि इतनी भीड़ की आशंका नहीं थी?’

भाजपा नेता ने कहा कि प्रशंसकों के उत्साह को देखते हुए कोई बच्चा भी अनुमान लगा सकता था कि भारी भीड़ उमड़ेगी।

भाषा राखी वैभव

वैभव