मंगलुरु, 27 जून (भाषा) कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने मंगलवार को राज्य सरकार से मांग की कि वह गायों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए क्योंकि ये हमारे देश की संस्कृति को दर्शाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से मवेशियों की चोरी और पशु हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं।
कटील ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने मवेशियों की सुरक्षा और संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और गाय हमारी संस्कृति को दर्शाती है।
कटील ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ववर्ती सरकार ने पशु वध रोधी कानून पेश किया था ताकि इस भूमि की संस्कृति की रक्षा हो सके।
उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार पशु हत्या रोकने के लिए कड़े कदम उठाने में नाकाम रही है। दक्षिण कन्नड़ के सांसद ने आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद से अवैध पशु हत्या और पशु चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश