कर्नाटक: आयकर विभाग ने खानपान की श्रृंखला पर छापेमारी की

कर्नाटक: आयकर विभाग ने खानपान की श्रृंखला पर छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - March 19, 2024 / 11:13 AM IST,
    Updated On - March 19, 2024 / 11:13 AM IST

बेंगलुरु, 19 मार्च (भाषा) आयकर विभाग ने खानपान का कारोबार करने वाली एक प्रसिद्ध श्रृंखला पर मंगलवार को छापा मारा है। इस श्रृंखला के बेंगलुरू के पॉश इलाकों में रेस्तरां हैं।

इस खानपान की श्रृंखला का स्वामित्व हैदराबाद स्थित कारोबारी समूह के पास है और इसके कोरमंगला और इंदिरा नगर समेत बेंगलुरु में नौ रेस्तरां हैं।

यह पता नहीं चल सका है कि छापे कर चोरी से संबंधित हैं या इनका कारण कुछ और है, क्योंकि आयकर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

रेस्तरां के मालिक टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा