कर्नाटक : नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक सप्ताह बढ़ाने के लिए अध्यक्ष को लिखा पत्र

कर्नाटक : नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक सप्ताह बढ़ाने के लिए अध्यक्ष को लिखा पत्र

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 05:31 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 05:31 PM IST

बेलगावी(कर्नाटक), 15 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने सोमवार को अध्यक्ष यू टी खादर को पत्र लिखकर सदन के मौजूदा शीतकालीन सत्र को एक सप्ताह बढ़ाने का अनुरोध किया।

अशोक ने पत्र में कहा कि राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करने और उनके समाधान खोजने की आवश्यकता है। आठ दिसंबर को शुरू हुआ यह सत्र इस महीने की 19 तारीख तक चलेगा।

उन्होंने संभवत आठ और 15 दिसंबर को सदन की कार्यवाही स्थगित करने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘बेलगावी में 8 से 19 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कुछ कारणों से सत्र की अवधि दो दिन कम कर दी गई।’’

सदन की कार्यवाही पांच और 15 दिसंबर को क्रमश: विधायक एच वाई मेती और समनुर शिवशंकरप्पा के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी।

भाषा धीरज नरेश

नरेश