Crime News: यहां के भाजपा विधायक पर हत्या का आरोप, रियल एस्टेट एजेंट को उसकी मां के सामने उतारा गया मौत के घाट, FIR दर्ज

यहां के भाजपा विधायक पर हत्या का आरोप, Karnataka News: BJP MLA Byrathi Basavaraj Accused of Murder

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 03:59 PM IST

CG BJP Latest News. Image Source : IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • पूर्व मंत्री बिरथी बसवराज को एफआईआर में आरोपी नंबर 5 बनाया गया है।
  • हत्या की वारदात शिवप्रकाश की मां के सामने हुई, जिन्होंने पुलिस को शिकायत दी।
  • पुलिस ने कहा कि मृतक का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड था

बेंगलुरु: Karnataka News भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और पूर्व मंत्री बिरथी बसवराज पर एक रियल एस्टेट एजेंट की उसकी मां के सामने हत्या करने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर एक कार में सवार होकर आए और उन्होंने मंगलवार रात शहर के भारती नगर में शिवप्रकाश उर्फ बिकलू शिवू नामक एक बदमाश की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की मां की शिकायत के आधार पर पूर्व मंत्री और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Read More : Ghaziabad Crime News: 9वीं की छात्रा से चार नाबालिग लड़कों ने किया दुष्कर्म, बेटी की हालत देख उड़े मां के होश

Karnataka News शिवप्रकाश की मां विजयलक्ष्मी ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने आठ-नौ लोगों को अपने बेटे पर लोहे की छड़ों और छुरों से हमला करते देखा। जब उसके दोस्त ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्होंने उस पर भी लोहे की छड़ से हमला कर दिया। विजयलक्ष्मी ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘जब मैं चिल्लाई, तो आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। उन अज्ञात लोगों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी और एक सफेद स्कॉर्पियो और एक दोपहिया वाहन में घटनास्थल से भाग गए। अगर मैं उन्हें देखूं तो पहचान सकती हूं।’’

Read More : UP Teacher Vacancy 2025: शिक्षक बनने का सपना अब होगा सच, 7466 पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन 

डीसीपी डी देवराज और संयुक्त आयुक्त रमेश बनोठ सहित शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पुष्टि की कि शिवकुमार का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बसवराज के साथ-साथ जगदीश, किरण, विमल और अनिल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि पूर्व मंत्री को प्राथमिकी में आरोपी नंबर 5 के तौर पर जोड़ा गया है। विजयलक्ष्मी ने आरोप लगाया कि 11 फरवरी को जगदीश और किरण ने किटकनूर स्थित शिवप्रकाश की संपत्ति पर अतिक्रमण किया और दो महिला सुरक्षा गार्डों को वहां से निकाल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उनके बेटे को फोन करके धमका रहे थे।

शिवप्रकाश की हत्या कब और कहां हुई?

मंगलवार रात (15 जुलाई 2025) को बेंगलुरु के भारती नगर में यह हत्या हुई।

इस मामले में कौन-कौन आरोपी हैं?

एफआईआर में पूर्व मंत्री बिरथी बसवराज, जगदीश, किरण, विमल, और अनिल सहित 8-9 लोगों के नाम हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया?

पुलिस के अनुसार, मृतक शिवप्रकाश पर पहले से 11 आपराधिक मामले दर्ज थे।

एफआईआर किस आधार पर दर्ज की गई?

शिवप्रकाश की मां विजयलक्ष्मी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें उन्होंने हत्या को अपनी आंखों से देखने की बात कही।

क्या बिरथी बसवराज को गिरफ्तार किया गया है?

अब तक पुलिस ने केवल एफआईआर दर्ज की है, आगे की जांच जारी है और गिरफ्तारी की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।