मंगलुरु, 20 जून (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु से लगभग 100 किलोमीटर दूर उडुपी के महिला पुलिस थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ फोन पर ‘तीन तलाक’ देने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शिकायत के अनुसार जब महिला ने अपने पति से उसकी दूसरी शादी के बारे में सवाल किया तो पति ने उसे फोन पर ही ‘तीन तलाक’ दे दिया और इसके बाद वह दुबई चला गया।
मंगलुरु की निवासी आमरीन का निकाह 2013 में उडुपी के आदिल इब्राहिम से इस्लामी शरीयत के अनुसार हुआ था। शादी के बाद वे ब्रह्मावर के पास किराये के एक मकान में रहते थे।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि आदिल ने अपना कर्ज चुकाने के लिए पत्नी (आमरीन) के सोने के गहने गिरवी रख दिए थे। इतना ही नहीं उसने आमरीन के सोने को बेचकर और उसकी बहन के गहनों को गिरवी रखकर ब्रह्मावर में एक घर भी खरीदा था।
शिकायत के अनुसार आदिल ने इसी साल तीन जनवरी को आमरीन की जानकारी के बिना एक और महिला से शादी कर ली और अपनी दूसरी पत्नी के साथ दुबई चला गया। जब आमरीन को इस बारे में पता चला तो उसने अपने पति को फोन किया। इसी बातचीत के दौरान आदिल ने उसे फोन पर ही ‘तीन तलाक’ दे दिया जिसके बाद आमरीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रही है।
भाषा
इन्दु, रवि कांत रवि कांत