कर्नाटक ने रात में कर्फ्यू लगाने के आदेश को वापस लिया

कर्नाटक ने रात में कर्फ्यू लगाने के आदेश को वापस लिया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2020 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

बेंगलुरु, 24 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक सरकार ने रात में कर्फ्यू लगाने के आदेश को बृहस्पतिवार को वापस ले लिया।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मामलों के बाद ऐहतियाती कदम उठाते हुए कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार से नौ दिनों तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा, ‘‘रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर लोगों की राय के मद्देनजर फैसले की समीक्षा की गयी। मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश को वापस लेने का फैसला किया गया।’’

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और उचित दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने के साथ अत्यंत सतर्कता बरतने की अपील की है।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा