नयी दिल्ली/चेन्नई, 18 जनवरी (भाषा)तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए 19 जनवरी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होने के वास्ते रविवार को दिल्ली पहुंचे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अभिनय से राजनीति में आए विजय शाम 4:15 बजे विशेष विमान से चेन्नई से रवाना हुए और तय समय पर राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि टीवीके अध्यक्ष सोमवार को सीबीआई के समक्ष पेश होंगे।
विजय से 12 जनवरी को सीबीआई मुख्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी और उन्हें अगले दिन फिर से पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन अभिनेता ने फसल उत्सव पोंगल का हवाला देते हुए दूसरी तारीख मांगी थी।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप