Katghare Me Congress
दिल्ली: सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर थे। यहाँ वे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित आवास न्याय योजना के सम्मलेन में शामिल हुए। (Katghare Me Congress) इस मौके पर सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ”मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना” के 500 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए के मान से 5 करोड़ की राशि का वितरण किया। राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल ने सम्मेलन में बिलासपुर जिले के लिए 669 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत वाले 414 विकास व निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया तथा इस दौरान चयनित 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र तथा नगरीय क्षेत्रों में 1117 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्रों का वितरण किया। अपने सम्बोधन में राहुल गाँधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। जातिगत जनगणना को लेकर किसान, युवा, महिलाओं के मुद्दे पर केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की। इसके अलावा राहुल गाँधी ने प्रदेश सरकार के योजनाओं की तारीफ भी की।
इस नामी एक्ट्रेस को मिलेगा भारत का सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
वही दूसरी तरफ राहुल गाँधी के आरोपों से भाजपा तिलमिला उठी है। उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता संबित पात्रा ने देश की राजधानी दिल्ली में प्रेस कांग्रेस किया और राहुल गाँधी समेत प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। भाजपा की तरफ से कांग्रेस सरकार के खिलाफ 400 पन्नों का एक आरोप पत्र भी जारी किया गया है जिसका नाम ‘कटघरे में कांग्रेस’ रखा गया है।
संबित पात्रा ने इस आरोप पत्र के माध्यम से प्रदेश सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। इस पत्र में भाजपा ने कांग्रेस सरकार्व के चुनाव वादों का जिक्र किया है। इतना ही नहीं बल्कि राहुल गाँधी के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्र की मोदी सरकार के योजनाओं का उल्लेख किया गया है। पीएम आवास योजना को लेकर भी संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पर गंभीर आरोप मढ़े है।
BJP presents 400 page ‘Chargesheet’ against Chhattisgarh govt
Read @ANI Story | https://t.co/9pKhtpxSJ9#BJP #chattisgarh #SambitPatra #BhupeshBaghel #Congress pic.twitter.com/lxnNNrjja8
— ANI Digital (@ani_digital) September 26, 2023
राहुल ने मंच से मोदी सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा था कि मोदी जी, अडानी-अंबानी के जहाज में जाते हैं, आखिर ये रिश्ता क्या है? मैंने जब इस रिश्ते के बारे में पूछा तो जवाब मिला। मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि, संसद में मैंने पूछा कि डिफेंस में, एयरपोर्ट में, किसानों के काले कानून में अडानी को फायदा दिलाने की कोशिश की गई। आखिर ऐसा क्यों हुआ? किस रिश्ते के तहत ये फायदे पहुंचाए गए? राहुल ने कहा, हिंदुस्तान की सरकार को MLA और MP नहीं चलाते, बल्कि कैबिनेट सेक्रेटरी और सेक्रेटरी चलाते हैं। 90 सेक्रेटरी हैं, वो योजना डिजाइन करते हैं। रुपया कहां जाएगा, ये डिसाइड करते हैं।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi interacts with locals at the Awas Nyay Sammelan programme in Bilaspur district, Chhattisgarh.
Rahul Gandhi will launch Mukhyamantri Gramin Awas Nyay Yojna (MGANY) here. pic.twitter.com/IYVt08NeXl
— ANI (@ANI) September 25, 2023