मुंबई। पॉपुलर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। केबीसी का ये 10वां सीजन है, जहां आने वाले कई हफ्तों तक हर आम आदमी अपने सपनों को पूरा करने की चाह से ‘बीग बी’ के समक्ष सवालों के जवाब देगा। इसी कड़ी में केबीसी के दूसरे एपिसोड के हिस्सा बनें बिहार के सोमेश कुमार चौधरी ने हॉट सीट पर अपनी किस्मत आजमाई। जहां वो एक ऐसे सवाल पर फंसे कि लोग दंग रह गए।
दरसअल, सोमेश पेशे से टिकट परीक्षक हैं और उन्हें केबीसी से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। लेकिन सोमेश रेलवे और रिजर्वेशन से ही संबंधित एक सवाल पर अटक गए।
अमिताभ ने उनसे सवाल किया था कि रेलवे और एयर टिकट के संबंध में पीएनआर में आर का क्या मतलब होता है। सोमेश रेलवे अधिकारी होने के बावजूद इसका जवाब नहीं दे पाए। बाद में उन्हें जनता की राय का विकल्प चुना पड़ा। इस सवाल का सही जवाब ‘रिकॉर्ड’ था। पीएनआर का फुलफॉर्म ‘पैसेंजर नेम रिकॉर्ड’ होता है।
बता दें कि केबीसी के पहले एपिसोड में हरियाणा की सोनिया यादव ने 12.50 लाख रुपये जीते हैं। 12.50 लाख रुपये जीतने के बाद सोनिया यादव से 11वां सवाल पूछा गया था। चारों लाइफलाइन खोने की वजह से सोनिया यादव ने गेम छोड़ दिया। वहीं, दूसरे एपिसोड के प्रतिभागी सोमेश ने 25 लाख रुपए जीत लिए हैं, इसी के साथ उन्होंने चारों लाइफ लाइन इस्तेमाल कर ली हैं, सोमेश आज आगे का खेल खेलेंगे।
वेब डेस्क, IBC24