नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने आवास पर ‘रूके हुए पानी’ का पता लगाकर और उसे फेंककर दिल्ली सरकार का दस दिवसीय डेंगू निरोधक अभियान आरंभ किया।
दस हफ्ते, दस बजे, दस मिनट के इस अभियान के तहत दिल्ली में मच्छर जनित इस रोग की रोकथाम पर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के प्रयास किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले दो साल की तरह इस बार भी दो करोड़ दिल्लीवासी साथ मिलकर डेंगू के खिलाफ लड़ाई लडेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ फिर वर्षा का सीजन आया हुआ है और यह सितंबर का पहला सप्ताह है। हम सभी जानते हैं कि इस वक्त डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का प्रजनन शीर्ष पर होता है। हमें डेंगू से अपने आपको और अपने परिवार को बचाना है।’’
उन्होंने कहा कि पिछले साल दिल्ली ने डेंगू के खिलाफ विशाल अभियान ‘दस हफ्ते, दस बजे, दस मिनट- हर रविवार, डेंगू पर वार’ में भाग लिया था और इस साल भी हम फिर ऐसा ही करेंगे।
आंकडों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल दिल्ली में डेंगू के बस 1400-1500 मामले ही सामने आये थे जो हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यह नंबर कुछ साल पहले तक 14000-15000 होते थे।
उन्होंने अपील की, ‘‘ पिछले साल की तरह ही आज पहला रविवार है और अगले दस रविवार तक सुबह दस बजे कृपया अपने घर में रूके हुए पानी को ढूंढें । कृपया उस रूके हुए पानी को बहा दीजिए और उसकी जगह दूसरा पानी रखिए।’’
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्रिमंडलीय सहयोगियों– राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत ने इस अभियान के तहत संबंधित तस्वीरें और वीडियो साझा किये।
सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘अक्सर हमें लगता है कि हमारे घर में तो एक भी जगह ऐसी नहीं है जहां पानी रूका रहे। पर, अगर 10 मिनट लगाकर ठीक से देखेंगे तो कहीं न कहीं रूका पानी निकल ही आता है. इसीलिए 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, अभियान में शामिल होना ज़रूरी है-अपने परिवार को डेंगू से बचाकर रखने के लिए।’’
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर डेंगू के खिलाफ जंग की शुरुआत कर दी है, अगले 10 हफ़्ते तक चलने वाले इस महाअभियान में आज पहले रविवार को मैंने भी अपने घर में जमा साफ़ पानी को बदला और मच्छर पैदा होने की आशंका को खत्म किया।’’
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश