केजरीवाल पंजाबी नेताओं के साथ ‘दूसरे दर्जे के नागरिक’ जैसा व्यवहार कर रहे हैं: आशु

केजरीवाल पंजाबी नेताओं के साथ 'दूसरे दर्जे के नागरिक' जैसा व्यवहार कर रहे हैं: आशु

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 07:41 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 07:41 PM IST

लुधियाना, नौ जून (भाषा) पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वे पंजाब के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ‘दूसरे दर्जे के नागरिकों’ जैसा व्यवहार कर रहे हैं।

चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए आशु ने कहा, “मेरी लड़ाई केजरीवाल के खिलाफ है, और पंजाब, पंजाबी तथा पंजाबियत की प्रतिष्ठा की पुनः स्थापना के लिए है।”

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यह लड़ाई पंजाब के लोगों और बाहर से आए लोगों के बीच है।

आशु ने केजरीवाल को ‘बाहरी’ बताते हुए कहा कि उनकी नजर पंजाब से राज्यसभा की सीट पर है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में कांग्रेस से गए कई नेता खुद उनसे यह कह चुके हैं कि चाहे वे सरकार या पार्टी में किसी बड़े पद पर क्यों न हो, उनके साथ ‘दूसरे दर्जे के नागरिक’ की तरह व्यवहार किया गया।

उन्होंने कहा कि न केवल पंजाब के लोग, बल्कि आप के नेता और कार्यकर्ता भी इस बात से परेशान हैं कि सब कुछ दिल्ली स्थित नेताओं को सौंप दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पंजाबी स्वाभिमानी लोग हैं। वे अपनी गरिमा और सम्मान का अनादर कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और लोगों से उन्हें (आशु) इतना समर्थन मिलने का एक मुख्य कारण यह है कि आप ने पंजाब के साथ ‘कब्जे वाले क्षेत्र’ जैसा व्यवहार किया है।

आशु ने यह भी दावा किया कि कुछ दिन पहले ही स्वास्थ मंत्री के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति दिल्ली से ही की गई थी।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून को और मतगणना 23 जून को होगी।

यह सीट आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद रिक्त हुई है।

भाषा राखी रंजन

रंजन