AAP Minister Resignation: केजरीवाल के मंत्री ने दिया पद से इस्तीफा.. कहा, “पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है”

  •  
  • Publish Date - April 10, 2024 / 05:33 PM IST,
    Updated On - April 10, 2024 / 05:33 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। (Kejriwal’s Social Welfare Minister Rajkumar Anand resigns) पहले ही उनके दो मंत्री, पार्षद और खुद मुख्यमंत्री शराब नीति घोटाल और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों में तिहाड़ में बंद हैं वही अब दिल्ली सरकार के एक मंत्री ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं। हालांकि वह अभी भी पार्टी में है और कहा हैं कि किसी अन्य पार्टी में नहीं जायेंगे।

दरअसल दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा देते हुए अपनी ही पार्टी के काम करने के तरीके पर सवाल उठायें हैं। राजकुमार आनंद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में कहा ‘मैं समाज का बदला चुकाने के लिए मंत्री बना हूं। मैं ऐसी पार्टी का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो पीछे हटती हो। जब दलित प्रतिनिधित्व की बात हो रही है तो मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं।’

Gulab Singh Raj CG: फिर कांग्रेस में लौटे गुलाब सिंह राज.. इन्ही के वजह से मरवाही सीट हार गई थी कांग्रेस.. नहीं करते बगावत तो होती बम्पर जीत

आनंद ने कहा ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कनेक्शन इसलिए हुआ, क्योंकि उन्होंने कहा था कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा…आज राजनीति नहीं बदली है, लेकिन राजनेता बदल गए हैं। मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हुआ था, (Kejriwal’s Social Welfare Minister Rajkumar Anand resigns) लेकिन आज पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है। मेरे लिए मंत्री पद पर काम करना मुश्किल हो गया है। मैंने मंत्री पद से और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि मैं इस भ्रष्टाचार से अपना नाम नहीं जोड़ सकता।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp