केरल: कोल्लम में मछुआरों की 10 नौकाएं आग में जलकर खाक हुईं

केरल: कोल्लम में मछुआरों की 10 नौकाएं आग में जलकर खाक हुईं

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 10:35 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 10:35 PM IST

कोल्लम, सात दिसंबर (भाषा) केरल के कोल्लम में अष्टमुडी झील में खड़ी मछुआरों की लगभग 10 नौकाएं भीषण आग में जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना अंचलुमूद थाना क्षेत्र के कुरीपुझा इलाके में हुई।

पुलिस के अनुसार, आग की सूचना मध्य रात्रि के बाद मिली और एक साथ खड़ी नौकाएं आग की चपेट में आ गईं।

स्थानीय लोगों और अग्निशमनकर्मियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक आकलन के अनुसार लगभग 10 नौकाएं पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, आग लगने के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन संदेह है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण यह घटना हुई।’’

पुलिस ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

लोकसभा सदस्य एन के प्रेमचंद्रन ने सरकार से इस घटना की गहन जांच कराने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र में बार-बार आग लगने की घटनाओं का हवाला दिया, जिसमें कुछ दिन पहले मुक्कड़ में हुई ऐसी ही घटना का भी जिक्र किया।

प्रेमचंद्रन ने कहा, ‘‘बार-बार हो रही घटनाओं से मत्स्य पालन क्षेत्र पर निर्भर लोगों में व्यापक चिंता पैदा हो गई है।’’

उन्होंने घटना की विस्तृत जांच की मांग की तथा सरकार से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने का आग्रह किया।

भाषा

शुभम खारी

खारी

शीर्ष 5 समाचार