केरल और वायनाड मेरे लिए घर जैसे हैं: राहुल गांधी

केरल और वायनाड मेरे लिए घर जैसे हैं: राहुल गांधी

  •  
  • Publish Date - November 29, 2023 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2023 / 12:16 PM IST

कोझिकोड (केरल), 29 नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेतों के बीच, बुधवार को कहा कि यह राज्य और उनका संसदीय क्षेत्र उनके लिए घर की तरह हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव में छह महीने से भी कम समय बचा है।

राहुल ने कहा कि केरल और वायनाड आना उनके लिए कोई काम नहीं है।

वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘मैं इसे मेरे परिवार के पास वापस आने और मेरे दोस्तों से मुलाकात की तरह देखता हूं। जितना मैं केरल और वायनाड आता हूं, उतना ही मुझे लगता है कि यह मेरा घर है।’’

उन्होंने यहां मुस्लिम लीग के दिवंगत नेता पी सीथी हाजी पर एक पुस्तक का विमोचन करने के बाद यह बात कही।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा