केरल के मुख्यमंत्री ने ईरान पर हमले को लेकर इजराइल को ‘अंतरराष्ट्रीय ठग’ और ‘अहंकारी’ बताया

केरल के मुख्यमंत्री ने ईरान पर हमले को लेकर इजराइल को 'अंतरराष्ट्रीय ठग' और 'अहंकारी' बताया

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 01:22 PM IST

त्रिशूर (केरल), 13 जून (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को इजराइल को ‘‘एक पुराना वैश्विक ठग’ बताया, जो ‘‘अहंकार’’ के साथ यह मानता है कि वह कुछ भी कर सकता है, क्योंकि उसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त है।

विजयन शुक्रवार की सुबह ईरान में विभिन्न स्थानों पर इजराइल द्वारा हमले किए जाने की खबरों पर संवाददाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।

इजराइल ने ईरान की राजधानी पर हमला किया, जिसमें देश के परमाणु कार्यक्रम और सैन्य स्थलों को निशाना बनाया गया।

केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि इजराइल लंबे समय से ‘‘वैश्विक ठग’’ के रूप में काम कर रहा है और वह शालीनता का सामान्य तरीका नहीं अपनाता है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘वे (इजरायल) अहंकारपूर्वक मानते हैं कि वे कुछ भी कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें अमेरिका का समर्थन प्राप्त है।’’

विजयन ने कहा कि ईरान पर हमले को उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई विश्व शांति के लिए खतरा है।

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग विश्व शांति बनाए रखना चाहते हैं, उन्हें इस तरह के कृत्यों का विरोध करने और निंदा करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’

भाषा

मनीषा वैभव

वैभव