कोच्चि, 11 अप्रैल (भाषा) केएसयू और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को इन खबरों के चलते काले झंडे दिखाए कि उनकी बेटी टी वीना का नाम गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (एसएफआईओ) द्वारा ‘‘अवैध भुगतान’’ घोटाले में लिया गया है।
कोच्चि में प्रथम अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन क्लस्टर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने से पहले जब विजयन यहां अतिथि गृह पहुंचे तो युवा कांग्रेस और केरल छात्र संघ (केएसयू) के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराते हुए प्रदर्शन किया।
हालांकि, परिसर में तैनात अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक समूह अतिथि गृह परिसर में घुस गया और काले झंडे लहराए।
प्रदर्शनकारियों में शामिल एक महिला ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की बेटी अवैध भुगतान घोटाले में शामिल है और इसमें मुख्यमंत्री की भी भूमिका है।
भाषा नेत्रपाल देवेंद्र
देवेंद्र