केरल कांग्रेस (मणि) ने गठबंधन बदलने से इनकार किया

केरल कांग्रेस (मणि) ने गठबंधन बदलने से इनकार किया

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 01:11 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 01:11 PM IST

कोट्टयम (केरल), 16 जनवरी (भाषा) केरल कांग्रेस (मणि) के नेताओं ने शुक्रवार को यहां आयोजित अपनी संचालन समिति की बैठक में दोहराया कि पार्टी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के साथ ही गठबंधन में है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री रोशी ऑगस्टीन यहां संचालन समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों को बताया कि केरल कांग्रेस (एम) एलडीएफ में बनी रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ऐसी नहीं हैं जो हर दिन या हर घंटे अपना रुख बदलती रहे। पार्टी अध्यक्ष ने अफवाहों पर विराम लगा दिया है और अपना जवाब दे दिया है। इससे आगे चर्चा करने के लिए कुछ नहीं है।’’

पार्टी के भीतर मतभेदों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए ऑगस्टीन ने किसी भी तरह की समस्या होने से इनकार किया।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका गठबंधन बदलने का समर्थन नहीं करना पार्टी के लिए बाधा बन रहा है, तो ऑगस्टीन ने कहा कि क्या पार्टी अध्यक्ष जोस के मणि ने इस संबंध में कुछ कहा था।

केरल कांग्रेस (एम) एलडीएफ का तीसरा सबसे बड़ा घटक दल है।

केरल कांग्रेस (एम) के विधायक जॉब मैचिल ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए संचालन समिति की बैठक आयोजित की गयी थी। स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी ने खराब प्रदर्शन किया था जिस पर भी इस बैठक में चर्चा की गई।

उन्होंने गिरजाघरों द्वारा संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) में शामिल होने के लिए दबाव डालने की खबरों का भी खंडन किया।

एलडीएफ संयोजक टी पी रामकृष्णन ने विश्वास व्यक्त किया कि केरल कांग्रेस (एम) वाम मोर्चे में बनी रहेगी।

भाषा गोला वैभव

वैभव