पलक्कड़ (केरल), पांच सितंबर (भाषा) उत्तरी केरल के इस जिले के एक तालुका अस्पताल में एक चिकित्सक और दो कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान अंबालाप्पारा, चुनांगडु, ओट्टापलम निवासी गोपकुमार (43) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, पत्नी को चोट लगने के बाद गोपकुमार बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे उसे लेकर तालुका अस्पताल पहुंचा था। डॉ उमर फारूक के चोट का कारण पूछने पर गोपकुमार कथित तौर पर भड़क गया और डॉक्टर पर हमला कर दिया।
जब सुरक्षाकर्मी और रिसेप्शनिस्ट चिकित्सक को बचाने के लिए दौड़े तो गोपकुमार ने कथित तौर पर उन पर भी हमला किया और घटनास्थल से फरार हो गया।
घटनाक्रम के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया।
इस मामले में केरल स्वास्थ्य सेवा व्यक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा संस्थान (हिंसा एवं संपत्ति क्षति निवारण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गोपकुमार को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा सुमित नरेश
नरेश