केरल में पटाखा दुर्घटना में 50 लोगों के घायल होने पर फुटबॉल मैच आयोजकों पर मामला दर्ज
केरल में पटाखा दुर्घटना में 50 लोगों के घायल होने पर फुटबॉल मैच आयोजकों पर मामला दर्ज
मल्लपुरम (केरल), 19 फरवरी (भाषा) मल्लपुरम जिले में अरिकोदे इलाके के एक स्टेडियम में ‘सेवंस’ फुटबॅाल मैच के दौरान पटाखों के मंगलवार शाम को गलती से दर्शकों के बीच गिर जाने से 50 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और अन्य लोगों की चोटें गंभीर नहीं हैं।
पुलिस ने बुधवार को आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक, मैच से ठीक पहले पटाखे जलाए जाने के दौरान यह दुर्घटना हुई।
उन्होंने बताया कि मैदान के नजदीक बैठे दर्शकों के बीच पटाखे गिरने से कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि आयोजकों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 288 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में लापरवाही) और 125 (बी) (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
सं सिम्मी
सिम्मी
सिम्मी

Facebook



