मलप्पुरम/वायनाड (केरल), 10 मार्च (भाषा) केरल पुलिस ने सोमवार को उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में 1.66 किलोग्राम मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथैम्फेटामाइन (एमडीएमए) नामक कृत्रिम मादक पदार्थ जब्त किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह अभियान राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन प्रयास का हिस्सा है।
उसने बताया कि एक अन्य मामले में बेंगलुरू में एक तंजानियाई नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया।
विशेष मादक पदार्थ विरोधी अभियान ‘डी-हंट’ के तहत वायनाड पुलिस ने तंजानिया निवासी प्रिंस सैमसन को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर बेंगलुरु से केरल में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का हिस्सा था।
वायनाड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तपोश बसुमतारी के अनुसार, यह गिरफ्तारी मलप्पुरम के मूल निवासी शफीक से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसे 24 फरवरी को सुल्तान बाथरी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया था।
भाषा
योगेश संतोष
संतोष