कन्नूर, 27 दिसंबर (भाषा) उत्तरी केरल के कन्नूर जिले के श्रीकंदपुरम के पास मुथारिक्कुलम में शनिवार को ‘कंक्रीट मिक्सर’ ले जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के विश्वजीत दास (30) और उत्तर प्रदेश के कृष्णा (35) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि विश्वजीत और कृष्णा कुन्नाथुर के एक घर में कंक्रीटीकरण का काम पूरा करने के बाद श्रीकंदपुरम स्थित अपने आवास पर लौट रहे श्रमिकों के समूह में शामिल थे।
यह हादसा तब हुआ, जब वाहन मुथारिक्कुलम पहाड़ी से नीचे उतर रहा था और कथित तौर पर चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक एक बिजली के खंभे से टकराया और पलट गया। उसने बताया कि दास और कृष्णा दोनों ट्रक के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल
पारुल