केरल: पालतू कुत्ते को खाना खिलाने में देरी पर युवक ने अपने चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या की

केरल: पालतू कुत्ते को खाना खिलाने में देरी पर युवक ने अपने चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या की

केरल: पालतू कुत्ते को खाना खिलाने में देरी पर युवक ने अपने चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: November 6, 2022 6:46 pm IST

पलक्कड़ (केरल), छह नवंबर (भाषा) केरल के पलक्कड़ में पालतू कुत्ते को खाना खिलाने में देरी पर एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हकीम (27) को चचेरे भाई 21 वर्षीय अरशद की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी हमें दी। उन्होंने बताया कि अरशद को मृत अवस्था लाया गया था।’’

 ⁠

आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शुरुआती जांच में पता चला कि हकीम अकसर अरशद के साथ मारपीट करता रहता था। पुलिस ने कहा, ‘‘हकीम का यहां कारोबार था और उसके साथ अरशद भी काम करता था। दोनों साथ रह रहे थे। हमें लगता है कि वह पहले भी अरशद के साथ मारपीट करता था। हालांकि, इस बार यह काफी घातक हो गया।’’

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हकीम ने अपने कुत्ते को देर से खाना खिलाने पर अपने चचेरे भाई अरशद को कुत्ते की बेल्ट तथा लाठी से पीटा।

उन्होंने कहा कि अरशद के शरीर पर चोट के कई निशान थे, लेकिन आरोपी ने शुरू में अस्पताल के अधिकारियों को बताया कि उसका चचेरा भाई घर की छत से गिर गया। अस्पताल ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में