केरल में जीका वायरस संक्रमण के दो नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 46 हुई |

केरल में जीका वायरस संक्रमण के दो नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 46 हुई

केरल में जीका वायरस संक्रमण के दो नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 46 हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : July 24, 2021/7:16 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 24 जुलाई (भाषा) केरल में दो और लोग जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके साथ ही इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46 हो गई है। इनमें से पांच मरीज उपचाराधीन हैं।

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, तिरुवंनतपुरम के कुमारपुरम में 42 वर्षीय महिला और कोल्लम जिले के कोट्टारक्कारा में 30 वर्षीय महिला में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, सभी मरीजों की हालत स्थिर है और किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers