खुफिया एजेंसी का अलर्ट, संसद पर हमला कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी

खुफिया एजेंसी का अलर्ट, संसद पर हमला कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी

  •  
  • Publish Date - July 19, 2018 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नई दिल्ली। संसद पर फिर एक बार आतंकी हमले की योजना की खबर है। इस बार ये हमला खालिस्तानी आतंकी कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों से मिले इस इनपुट के बाद दिल्ली के सेंट्रल और नई दिल्ली जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एजेंसियों ने सूचना दी है कि 2 खालिस्तानी आतंकी यूपी के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार से आगे बढ़ रहे हैं जिस पर विस्फोटक लदे हुए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो खालिस्तानी आतंकी लखविंदर सिंह और परमिंदर सिंह नेपाल बॉर्डर से एक सफेद इनोवा से आ रहे हैं। इन की उम्र 40 साल के करीब बताई जा रही है और ये दोनों IED बनाने में माहिर हैं। एजेंसियों की इस सूचना को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है कि क्योंकि यही सूचना एक अन्य सोर्स से भी मिली है।

यह भी पढ़ें : आयकर का यूपी में बड़ा छापा, 10 करोड़ कैश और 100 किलो सोना बरामद

खुफिया एजेंसी के अलावा एक इकबाल नामक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस को फोन कर करीब-करीब वही जानकारी दी जो खुफिया एजेंसी ने दी। कॉलर इकबाल ने अपना जो मोबाइल नंबर दिल्ली पुलिस को बताया वह नंबर ट्रेस करने पर उत्तराखंड के उधम सिंह नंबर का है। उसकी दी गई जानकारी को सत्यापित करने के लिए अधिकारियों की एक टीम वहां गई है।

इससे पहले एजेंसियों ने यह भी अलर्ट किया था कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में आईईडी अटैक हो सकता है। बताया जा रहा है कि खबरी ने जिन दो लोगों की जानकारी दी है, वे नवंबर 2016 में नाबा जेलब्रेक मामले में वांछित दोनों संदिग्ध ही हैं। एक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार ‘जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, वे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के हरमिंदर सिंह मिंटू के करीबी हैं। मिंटू की अप्रैल में हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।

वेब डेस्क, IBC24