बिना दूल्हे के ही दुल्हन बनी क्षमा, गोवा में अकेले मनाएंगी हनीमून, देखें शादी की Photos

शादी के दौरान हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं, क्षमा ने फेरे भी लिए। वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में क्षमा ने रीति रिवाजों के साथ शादी की। हालांकि, इस शादी में न दूल्हा था और न ही पंडित। इस शादी में क्षमा के कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए।

  •  
  • Publish Date - June 9, 2022 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

kshama celebrate honeymoon alone in Goa, Sologamy marriage: लड़की ने आखिरकार कर ली खुद से शादी, बिना दूल्हे के लिये सात फेरे क्षमा बिंदु ने आखिरकार खुद से किया अपना वादा निभाया और शादी के खास कार्यक्रम में वैवाहिक बंधन में बंध गईं।


शादी के दौरान हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं, क्षमा ने फेरे भी लिए। वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में क्षमा ने रीति रिवाजों के साथ शादी की। हालांकि, इस शादी में न दूल्हा था और न ही पंडित। इस शादी में क्षमा के कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए।

kshama celebrate honeymoon alone in Goa, गुजरात की क्षमा बिंदु ने बुधवार को अपने आप से शादी कर ली, क्षमा ने पहले 11 जून को खुद से शादी करने का ऐलान किया था, लेकिन विवाद से बचने के लिए उन्होंने तय तारीख से 3 दिन पहले ही खुद से शादी कर ली।


क्षमा बिंदु ने आखिरकार खुद से किया अपना वादा निभाया और शादी के खास कार्यक्रम में वैवाहिक बंधन में बंध गईं। शादी के दौरान हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं, क्षमा ने फेरे भी लिए वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में क्षमा ने रीति रिवाजों के साथ शादी की। हालांकि, इस शादी में न दूल्हा था और न ही पंडित। इस शादी में क्षमा के कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए।


बता दें कि भारत में इस तरह की पहली शादी है, क्षमा ने पहले 11 जून को खुद से शादी का ऐलान किया था। इसके बाद से उनके घर पर लगातार लोगों का तांता लगा था, इसे लेकर उनके पड़ोसियों ने विरोध जताया था।


टीओआई के मुताबिक, क्षमा ने बताया कि उन्होंने तय तारीख से पहले शादी इसलिए करने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं 11 जून को उनके घर आकर कोई विवाद न खड़ा कर दे।


क्षमा ने कहा कि वे अपना स्पेशल दिन बर्बाद नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने बुधवार को ही शादी कर ली। क्षमा ने पहले मंदिर में शादी करने का ऐलान किया था, लेकिन बीजेपी नेता के विरोध के बाद उन्होंने घर से शादी करने का फैसला किया। इसके बाद पंडित ने भी शादी की रस्में कराने से इनकार करा दिया। तो क्षमा ने टेप पर मंत्र बजाकर शादी करने का फैसला किया।

क्षमा ने बताया कि अब वो हनीमून के लिए गोवा जाएंगी। इस शादी से उनके माता-पिता भी बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी आशीर्वाद भी दिया है। क्षमा की सोलो मैरिज की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लोग इस शादी को जानने को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

read more  : बिना दूल्हे, बिना पंडित के हुई क्षमा की शादी, खुद से भरी अपनी मांग, हल्दी..मेंहदी और सात फेरों की रस्में भी हुईं

read more  : हार्दिक के जज्बे और सकारात्मक कप्तानी ने साबित किया कि वह भविष्य में भारत की अगुआई कर सकता है: हरभजन

read more  : देश प्रदेश की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें